योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ ही हो गए भाजपा के सहयोगी! योगी को चेतावनी महाराष्‍ट्र को यूपी ना समझे

अजित पवार ने भाजपा को यह भी याद दिलाया कि शिवाजी ने हमें सबको साथ लेकर चलना सिखाया है. वैसे, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नारा रहा है ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन भाजपा के तमाम बड़े नेता चुनावी भाषणों में ऐसे नारों को झुठलाते देखे गए हैं. योगी आदित्‍य नाथ का बयान सीधे तौर पर मुस्लिमों पर निशाना माना जाता रहा है और महाराष्‍ट्र में यह एनसीपी की राजनीति के खिलाफ जाता है.

Nov 8, 2024 - 16:35
योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ ही हो गए भाजपा के सहयोगी! योगी को चेतावनी महाराष्‍ट्र  को यूपी ना समझे

भाजपा के स्‍टार प्रचारक योगी आदित्‍यनाथ महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए महाराष्‍ट्र गए और अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करके चले आए. महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग होनी है. इसी कड़ी में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 6 नवंबर को पूर्वी महाराष्‍ट्र के वाशिम में प्रचार करने गए थे. वहां उन्‍होंने अपना पसंदीदा और हाल में हिट हुआ जुमला ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ दोहराया. भाजपा की सहयोगी एनसीपी (अजित) को यह रास नहीं आया. भाजपा के साथी एनसीपी (अजित) के मुखिया अजित पवार को आदित्‍यनाथ का ये जुमला बिल्‍कुल नागवार गुजरा. उन्‍होंने उनकी जमकर खिंचाई कर दी और कहा कि जब दूसरे राज्‍यों के लोग यहां आते हैं तो वे अपने राज्‍य की जनता को दिमाग में रखते हुए बातें करते हैं. महाराष्‍ट्र ऐसी बातों को कभी स्‍वीकार नहीं करेगा और ये यहां हर चुनाव में साबित भी हो चुका है.
अजित पवार ने योगी और भाजपा को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि ‘महाराष्‍ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्ष‍ि साहू महाराज और महात्‍मा फुले जैसे महापुरुषों की धरती है. आप महाराष्‍ट्र की तुलना किसी और राज्‍य से मत कीजिए. महाराष्‍ट्र के लोग इसे पसंद नहीं करते.’ अजित पवार ने भाजपा को यह भी याद दिलाया कि शिवाजी ने हमें सबको साथ लेकर चलना सिखाया है. वैसे, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नारा रहा है ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन भाजपा के तमाम बड़े नेता चुनावी भाषणों में ऐसे नारों को झुठलाते देखे गए हैं. योगी आदित्‍य नाथ का बयान सीधे तौर पर मुस्लिमों पर निशाना माना जाता रहा है और महाराष्‍ट्र में यह एनसीपी की राजनीति के खिलाफ जाता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow