देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लोगो से मांगी माफी! आज था अदालत में आखिरी दिन
उन्होंने कहा, "कल शाम, जब मेरे रजिस्ट्रार ने मुझसे पूछा कि समारोह कब होना चाहिए तो मुझे दोपहर 2 बजे बताया गया क्योंकि हम बहुत सी चीजों को रैप कर सकते हैं. मैंने मन ही मन सोचा, क्या शुक्रवार दोपहर 2 बजे इस अदालत में कोई होगा? या फिर मैं खुद को ही स्क्रीन पर देखूंगा."
देश के चीफ जस्टिस के रूप में शुक्रवार (8 नवंबर) डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन रहा. उन्होंने कृतज्ञता और विनम्रता के साथ अपनी न्यायिक यात्रा पर विचार किया. अपने सहकर्मियों और कानूनी बिरादरी के सदस्यों से भरे कोर्ट को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने व्यक्तिगत विचार शेयर किए और अपने कार्यकाल के सार को व्यक्त किया. उन्होंने उन लोगों से भी माफी मांगी, जिन्हें उनके कारण अनजाने में ठेस पहुंची.
उन्होंने कहा, "कल शाम, जब मेरे रजिस्ट्रार ने मुझसे पूछा कि समारोह कब होना चाहिए तो मुझे दोपहर 2 बजे बताया गया क्योंकि हम बहुत सी चीजों को रैप कर सकते हैं. मैंने मन ही मन सोचा, क्या शुक्रवार दोपहर 2 बजे इस अदालत में कोई होगा? या फिर मैं खुद को ही स्क्रीन पर देखूंगा."
What's Your Reaction?