Haryana BJP के लिए मुश्किलें ! कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया

मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की. गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के सांसद रहे नवीन जिंदल ने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदला था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. उनकी माता भी कांग्रेस की बड़ी नेता थी और सरकार में मंत्री भी रही हैं.

Sep 5, 2024 - 17:33
Haryana BJP  के लिए मुश्किलें ! कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा (Haryana BJP) के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. यहां पर टिकट ना देने के चलते अब पार्टी नेताओं ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह हिसार से टिकट चाह रही थी. लेकिन उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया है.
गुरुवार को हिसार में देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल  ने कहा कि वह मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हैं. केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी. वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी. हिसार में एक जनसभा में सावित्री जिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की. गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के सांसद रहे नवीन जिंदल ने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदला था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. उनकी माता भी कांग्रेस की बड़ी नेता थी और सरकार में मंत्री भी रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow