अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की अतंरिक्ष से 9 महीने बाद वापसी! एलन मस्क को मिली उन्हे वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी

हालांकि यह जैसे-जैसे आगे बढ़ा इसमें कुछ समस्याएं सामने आने लगीं. इसके प्रोपल्शन सिस्टम में लीक हुआ और कुछ थ्रस्टर्स भी बंद होने लगे.अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अं​तरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी है. नासा के मुताबिक उन्हें 19 या 20 मार्च के आसपास वापस लाया जा सकता है.नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 के सदस्यों ने अंतरिक्ष से रवाना होने के पहले एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए सभी से बात की.नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हॉज, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 4 मार्च 2025 को अंतरिक्ष से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया.

Mar 12, 2025 - 15:45
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की अतंरिक्ष से 9 महीने बाद वापसी! एलन मस्क को मिली उन्हे वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की वापसी 19 और 20 मार्च को हो सकती है. यह दोनों क़रीब दस महीने से अंतरारष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में रहे हैं.दोनों ने 5 जून 2024 को इस परीक्षण मिशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से उड़ान भरी थी. उन्हें आठ दिन के बाद वापस लौटना था.स्टारलाइनर अंतरिक्षयान जब आईएसएस के क़रीब पहुंचा तो उसमें समस्याएं पैदा हो गईं और इसके पांच थ्रस्टर्स बंद हो गए, जो यान को दिशा देते हैं.इसमें हीलियम भी ख़त्म हो गया. इससे जलने वाले ईंधन पर यान को निर्भर होना पड़ा और दोनों अंतरिक्षयात्रियों की वापसी अटक गई.61 साल के विल्मोर और 58 साल की सुनीता को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुँचाया था. यह अपनी तरह की पहली उड़ान थी जिसमें लोग सवार थे.यह एक परीक्षण था जिसका मक़सद यह देखना था कि नया अंतरिक्ष यान नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा प्रदर्शन करता है?हालांकि यह जैसे-जैसे आगे बढ़ा इसमें कुछ समस्याएं सामने आने लगीं. इसके प्रोपल्शन सिस्टम में लीक हुआ और कुछ थ्रस्टर्स भी बंद होने लगे.अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अं​तरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी है. नासा के मुताबिक उन्हें 19 या 20 मार्च के आसपास वापस लाया जा सकता है.नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 के सदस्यों ने अंतरिक्ष से रवाना होने के पहले एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए सभी से बात की.नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हॉज, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 4 मार्च 2025 को अंतरिक्ष से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow