‘मिस्‍टर परफेक्‍श्‍न‍िस्‍ट’ कहलाने वाले आमिर खान इस उम्र में अपने रिश्‍तों को फिर से कमाने की कोशिश में

आप इतने क्‍या ब‍िजी रहते हो. पर मैं 3 साल एक ही फिल्‍म बनाने में लगाता था. मैं पूरी तरह उसी में ब‍िजी रहता था. मैं एक ही फिल्‍म में इतना खो जाता था कि लोग 10 फिल्‍मों में इतना नहीं खोते थे.’

Sep 4, 2024 - 17:28
Sep 4, 2024 - 22:36
‘मिस्‍टर परफेक्‍श्‍न‍िस्‍ट’ कहलाने वाले आमिर खान इस उम्र में अपने रिश्‍तों को फिर से कमाने की कोशिश में

आमिर खान के जीवन की ये कमी ऐसी है, ज‍िसका एहसास लोगों को समय गुजर जाने के बाद हमेशा होता है. ये कमी है, पैसा कमाने की जद्दोजहद में अपनों को दरक‍िनार करने और उन्‍हें समय न दे पाने की कमी. इस बारे में आमिर खान ने हाल ही में अपने एक पोडकास्‍ट में बात की है. आमिर खान र‍िया चक्रवर्ती के पोडकास्‍ट शो में पहुंचे. यहां अपने परिवार के बारे में बात करते हुए आमिर रो पड़े. आमिर खान ने कहा, ’10 साल पहले मुझे पहली बार एहसास हुआ कि मैं अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा हूं. कोविड के टाइम मुझे बहुत वक्‍त म‍िला इसके बारे में सोचने का. पहले में लगभग 30 साल तक फिल्‍मों में काम कर रहा था और अपनी फिल्‍मी दुनिया में मैं इतना खोया हुआ कि मुझे कभी मौका म‍िला ही नहीं कि मैं कभी बैठकर अपनी ज‍िंदगी के बारे में सोचूं. मैं 24 घंटे काम करता था. लोग पूछते थे, आप 3 साल में एक ही तो फिल्‍म करते हो, आप इतने क्‍या ब‍िजी रहते हो. पर मैं 3 साल एक ही फिल्‍म बनाने में लगाता था. मैं पूरी तरह उसी में ब‍िजी रहता था. मैं एक ही फिल्‍म में इतना खो जाता था कि लोग 10 फिल्‍मों में इतना नहीं खोते थे.’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow