बिहार में पैदा हुए बाबा सिद्दीकी ने राजनीति के साथ बॉलीवुड में भी इतना रुतबा कैसे बनाया था?
चुनाव आयोग को दिए एक हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसमें नकदी, बैंक जमा और कई कंपनियों के शेयर समेत चल और अचल संपत्तियों के मालिक बताए गए. उनके पास महंगी ज्वैलरी, लग्जरी गाड़ियां जैसी कई चीजें मौजूद थीं. अपने हलफनामें उन्होंने करीब करीब 30 करोड़ रुपये की राशि बताई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज कारें और सोने और हीरे के बड़े कलेक्शन मौजूद हैं.
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार को तीन अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी. वह अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकले ही थे कि उन पर गोलियों की बरसात कर दी गई. इस दौरान तीन गोलियां उनके सीने में लगीं. उन्हें आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. पटना में जन्में सिद्दीकी का राजनीति के साथ बॉलीवुड में भी अच्छा रुतबा था. उन्होंने कई आलीशान पार्टियों का आयोजन करके सबको चौंकाया. वे सितारों से सजी हाई-क्लास पार्टियों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि बाबा सिद्धकी के पास कितनी संपत्ति रही है. चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की 76 करोड़ रुपये संपत्ति है. हालांकि उनकी वास्तविक संपत्ति की जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. वर्ष 2018 में इनफोर्समेंट डायरेक्टर या ईडी ने सिद्दीकी से जुड़े 462 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था. ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से करीब 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट को जब्त किए थे. बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित गतिविधियों को लेकर ये कार्रवाई की गई थी. चुनाव आयोग को दिए एक हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसमें नकदी, बैंक जमा और कई कंपनियों के शेयर समेत चल और अचल संपत्तियों के मालिक बताए गए. उनके पास महंगी ज्वैलरी, लग्जरी गाड़ियां जैसी कई चीजें मौजूद थीं. अपने हलफनामें उन्होंने करीब करीब 30 करोड़ रुपये की राशि बताई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज कारें और सोने और हीरे के बड़े कलेक्शन मौजूद हैं.
What's Your Reaction?