जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच शुरू हुई जुबानी जंग! भाजपा ने कहा आखिर कांग्रेस चाहती क्या है?

उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के संबंध में सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें एक बार भी जाति जनगणना शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जबकि तेलंगाना सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में तीन बार ‘जाति जनगणना’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

Jun 17, 2025 - 18:21
जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच शुरू हुई जुबानी जंग! भाजपा ने कहा आखिर कांग्रेस चाहती क्या है?

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग करती है। वहीं दूसरी तरफ जब केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए राजी हो जाती है, तो ये लोग उल्टे सीधे सवाल उठाने पर आमादा हो जाते हैं। आखिर यह लोग क्या चाहते हैं। इन लोगों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने ये बातें समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस की तरफ से जातिगत जनगणना पर सवाल उठाए जाने के संबंध में कही है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के पास कोई काम नहीं है, इसलिए यह अब इधर-उधर की बातें कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस की इन्हीं उल्टी-सीधी बातों की वजह से अब कोई भी इनकी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। कांग्रेस के पास मौजूदा समय में कोई काम नहीं रह गया है, इसलिए अब यह इधर-उधर की बातें कर रही है।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जातिगत जनगणना के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। अपने पोस्ट में उन्होंने तेलंगाना सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी किए गए अधिसूचना को भी साझा किया। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के संबंध में सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें एक बार भी जाति जनगणना शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जबकि तेलंगाना सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में तीन बार ‘जाति जनगणना’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow