चीन का दबदबा कम करने की तैयारी में भारत! कुछ बड़ा होने के संकते-विदेश मंत्री एस जयशंकर

.’एशिया में चीन के दबदबे को कम करने का एक तरीका तो यही है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता दी जाए. भारत दशकों से इसके लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन चीन लगातार इसमें अड़ंगा लगाता रहा है. UNSC के पांच में से चार स्थायी सदस्य भारत की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं. अगर ऐसा होता है तो एशिया में चीन के दबदबे को कम करने में मदद मिलेगी.

Feb 17, 2025 - 17:11
चीन का दबदबा कम करने की तैयारी में भारत! कुछ बड़ा होने के संकते-विदेश मंत्री एस जयशंकर

‘मैं यह नहीं कर रहा कि यह अच्छा है या बुरा… मैं बस यह अनुमान लगा रहा हूं कि क्या होने वाला है और मुझे लगता है कि आने वाले समय में कुछ बड़ा होने वाला है.’ यह कहना है भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का. जयशंकर पिछले हफ्ते म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के बाद दिल्ली स्थित थिंकटैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक चर्चा में बोल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ ही दिन बाद जयशंकर ने अगले 2 सालों में होने वाले कुछ बदलावों की एक साफ तस्वीर पेश की.विदेश मंत्री की इन बातों से तो यही लगता है कि भारत पूरी दुनिया में चीन के बढ़ते दबदबे और आक्रामकता को कम करने के लिए एक व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘नियमों पर आधारित व्यवस्था हो या बहुपक्षीय संगठन, चीन इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा उठा रहा है. इस बात पर हम सब सहमत हैं. हम ये भी कहते हैं कि हमें इसकी काट करनी चाहिए, क्योंकि दूसरा विकल्प और भी बुरा है. लेकिन मैं सोच रहा हूं कि आखिर करें तो क्या करें.’एशिया में चीन के दबदबे को कम करने का एक तरीका तो यही है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता दी जाए. भारत दशकों से इसके लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन चीन लगातार इसमें अड़ंगा लगाता रहा है. UNSC के पांच में से चार स्थायी सदस्य भारत की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं. अगर ऐसा होता है तो एशिया में चीन के दबदबे को कम करने में मदद मिलेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow