अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफल 5 ने जीता लोगो की दिल! बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म की छप्पर फाड़ कमाई

अक्षय कुमार के लिए 'हाउसफुल 5' काफी शानदार फिल्म साबित होती दिख रही है. दरअसल तीन साल बाद ऐसा हुआ है जब एक्टर की किसी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. आखिरी बार उनकी 2021 की फिल्म सूर्यवंशी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 294.91 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. उसके बाद 4 सालों में एक्टर की 12 फिल्में रिलीज हुईं लेकिन किसी ने भी इतना कलेक्शन नहीं किया.

Jun 17, 2025 - 18:19
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफल 5 ने जीता लोगो की दिल! बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म की छप्पर फाड़ कमाई

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफल 5 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म थिएटर्स में दर्शकों का दिल जीत रही है और जमकर नोट छाप रही है. 6 जून, 2025 को बड़े पर्दे पर आई ये फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अपनी पकड़ बनाए हुए है.
'हाउसफुल 5' को थिएटर्स में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'दुनिया क्रूज पर चढ़ गई और कभी उतरी ही नहीं. 'हाउसफुल 5' पूरी दुनिया में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.' अक्षय कुमार के लिए 'हाउसफुल 5' काफी शानदार फिल्म साबित होती दिख रही है. दरअसल तीन साल बाद ऐसा हुआ है जब एक्टर की किसी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. आखिरी बार उनकी 2021 की फिल्म सूर्यवंशी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 294.91 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. उसके बाद 4 सालों में एक्टर की 12 फिल्में रिलीज हुईं लेकिन किसी ने भी इतना कलेक्शन नहीं किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow