गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के निशाने पर अब श्रद्धा वॉलकर हत्‍याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला

मीडिया में आ रही आफताब पूनावाला को जान से मारने की धमकी की खबरों के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. खबरों पर संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. वो फिलहाल तिहाड़ के जेल नंबर-4 में बंद है. आफताब ने कूल रूप से मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े करने के बाद शव को छतरपुर में रिज एरिश में फेंक दिया था.

Nov 15, 2024 - 17:47
गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के निशाने पर अब श्रद्धा वॉलकर हत्‍याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला

राजधानी दिल्‍ली में चर्चित श्रद्धा वॉलकर हत्‍याकांड में आरोपी उसके ब्‍वॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला की आने वाले वक्‍त में  मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने आफताब को जान से मारने की धमकी दी है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाने से लेकर एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या में शामिल लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के टारगेट पर अब श्रद्धा वॉलकर का हत्‍यारा है. आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की डेड बॉडी के एक दो नहीं बल्कि कुल 35 टुकड़े कर दिए थे. वो फिलहाल दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
मीडिया में आ रही आफताब पूनावाला को जान से मारने की धमकी की खबरों के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. खबरों पर संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. वो फिलहाल तिहाड़ के जेल नंबर-4 में बंद है. आफताब ने कूल रूप से मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े करने के बाद शव को छतरपुर में रिज एरिश में फेंक दिया था. श्रद्धा अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर दिल्‍ली में आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. अफताब ने बेहद सफाई से श्रद्धा की हत्‍या के बाद धीरे-धीरे कर उसकी डेड बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्‍हें ठिकाने लगा दिया था। दिल्‍ली पुलिस को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं लगी थी।  गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के निशाने पर अब श्रद्धा वॉलकर हत्‍याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow