महाराष्‍ट्र चुनाव में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के कारण बैकफुट पर भाजपा! अपने भी हुए नाराज

हमें विकास पर काम करना चाहिए, इसलिए सभी को खुश करना मेरे नेता का काम है. महाराष्ट्र में ऐसा कोई मुद्दा लाने की जरूरत नहीं है. पंकजा कई मौकों पर कह चुकी हैं क‍ि हमें सिर्फ डेवलपमेंट पर बात करनी होगी. महाराष्‍ट्र चुनाव में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के कारण बैकफुट पर भाजपा! अपने भी हुए नाराज

Nov 15, 2024 - 18:01
महाराष्‍ट्र चुनाव में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के कारण बैकफुट पर भाजपा! अपने भी हुए नाराज

‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा महाराष्‍ट्र चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. पक्ष हो व‍िपक्ष, हर कोई योगी आद‍ित्‍यनाथ के इस नारे पर बात कर रहा है. विपक्ष ने इसे देश बांटने वाला नारा करार दिया तो समर्थन में बीजेपी के साथी भी आ गए. अज‍ित पवार खुलकर बोल रहे हैं क‍ि महाराष्‍ट्र में ये नारा नहीं चलेगा. यहां तक क‍ि बीजेपी की द‍िग्‍गज नेता पंकजा मुंडे भी विरोध में उतर आई हैं. अब तो चंद दिनों पहले बीजेपी में आए अशोक चव्‍हाण भी कहने लगे हैं क‍ि ये नारा गलत है. तो क्‍या यह नारा बीजेपी को बैकफायर कर रहा है? महाराष्‍ट्र में अपने ही लोग इसके ख‍िलाफ क्‍यों खड़े नजर आ रहे हैं? बीजेपी की द‍िग्‍गज नेता पंकजा मुंडे ने एक इंटरव्‍यू में कहा, मेरी राजनीति अलग है. मैं बीजेपी से हूं, इसलिए मैं इस नारे का समर्थन नहीं करूंगी, मेरा यह भी मानना ​​है कि हमें विकास पर काम करना चाहिए, इसलिए सभी को खुश करना मेरे नेता का काम है. महाराष्ट्र में ऐसा कोई मुद्दा लाने की जरूरत नहीं है. पंकजा कई मौकों पर कह चुकी हैं क‍ि हमें सिर्फ डेवलपमेंट पर बात करनी होगी. महाराष्‍ट्र चुनाव में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के कारण बैकफुट पर भाजपा! अपने भी हुए नाराज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow