जीरो से रीस्टार्ट कहानी है 12th फेल फिल्म के बनने की कहानी

आप चाहें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं, बस जिद होनी चाहिए, हौसला होना चाहिए और आइडिया के लिए ओपन होना चाहिए. यहां कोई एक्टिंग नहीं है, सब रियल है और इस फिल्म के स्टार विधु विनोद चोपड़ा हैं. कैसे एक फिल्ममेकर एक फिल्म पर अपनी जान लगा देता है वो ये फिल्म दिखाती है, बाकी इसने फिल्म के तमाम सितारे विक्रांत मैसी, मेधा शंकर सब हैं और यहां वो एक्टिंग नहीं कर रहे. जसकुंवर कोहली ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का डायरेक्ट किया है. उनके पास 12th fail जैसी जबरदस्त फिल्म की कहानी बताने का बैकड्रॉप था और उन्होंने उसे उसी शानदार तरीके से बताया जितनी शानदार ये फिल्म है. जीरो से रीस्टार्ट कहानी है 12th फेल  फिल्म  के बनने की कहानी 

Dec 13, 2024 - 18:25
जीरो से रीस्टार्ट कहानी है 12th फेल  फिल्म  के बनने की कहानी

रिव्यू या तो फिल्म का होता है, वेब सीरीज का होता है, म्यूजिक का होता है लेकिन ये रिव्यू इनमें से किसी का नहीं है लेकिन फिर भी ये रिव्यू जरूरी है क्योंकि इसमें काफी कुछ है जिसकी बात होनी चाहिए.
कोई कहानी नहीं बस 12th fail के बनने की कहानी, कैसे फिल्म शूट हुई, किस सीन में कितनी मेहनत लगी. क्या क्या दिक्कतें आई, यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है.ये फिल्म जब शुरू हुई तो लगा कि इसे थिएटर में लाने की क्या जरूरत थी. इसे यूट्यूब पर डाल देते, लेकिन थोड़ी ही देर में लगा कि ये तो वाकई देखने लायक है. 12th fail वैसे भी कमाल की फिल्म है और ये फिल्म देखकर 12th fail की यादें ताजा होती हैं. अगर फिल्म मेकिंग में दिलचस्पी है, अगर शूटिंग कैसे होती है ये जानना है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की जिद दिखाती है कि कैसे एक एक सीन के लिए वो कई कई दिन लगा देते हैं. एक आटा चक्की ढूंढने के लिए पूरा देश घूम डालते हैं, ये फिल्म आपको मोटिवेट करती है, आपको सिखाती है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं. आप चाहें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं, बस जिद होनी चाहिए, हौसला होना चाहिए और आइडिया के लिए ओपन होना चाहिए.
यहां कोई एक्टिंग नहीं है, सब रियल है और इस फिल्म के स्टार विधु विनोद चोपड़ा हैं. कैसे एक फिल्ममेकर एक फिल्म पर अपनी जान लगा देता है वो ये फिल्म दिखाती है, बाकी इसने फिल्म के तमाम सितारे विक्रांत मैसी, मेधा शंकर सब हैं और यहां वो एक्टिंग नहीं कर रहे. जसकुंवर कोहली ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का डायरेक्ट किया है. उनके पास 12th fail जैसी जबरदस्त फिल्म की कहानी बताने का बैकड्रॉप था और उन्होंने उसे उसी शानदार तरीके से बताया जितनी शानदार ये फिल्म है. जीरो से रीस्टार्ट कहानी है 12th फेल  फिल्म  के बनने की कहानी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow