दामाद अतुल सुभाष की आत्महत्या पर सास ने कहा "हमें अफसोस है लेकिन हम जिम्मेदार नही "

एक केस खत्म हो जाता था तो दूसरा लगा दिया जाता था. इस बात से वह काफी डिप्रेशन में रहता था, लेकिन हमें उसने कभी महसूस नहीं होने दिया. मेरे बेटे ने जो इल्जाम लगाए हैं, वह 100 फीसदी सच हैं. उसका बड़ा हैरासमेंट हुआ. मेरी पत्नी चार महीने बेटे के साथ रही. इस दौरान वहां बेटे का तनाव देखकर उसे डायबिटीज बढ़ गया. हमारा लड़का कितनी टेंशन में था, यह हम नहीं बता सकते हैं.  दामाद अतुल सुभाष की आत्महत्या पर सास ने कहा "हमें अफसोस है लेकिन हम जिम्मेदार नही "

Dec 11, 2024 - 18:56
दामाद अतुल सुभाष की आत्महत्या पर सास ने कहा "हमें अफसोस है लेकिन हम जिम्मेदार नही "

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया ने कहा, "अतुल ने निराधार आरोप लगाए हैं. उसने अपना फ्रस्टेशन निकाला है. मेरी बेटी ने कभी किसी को खुदकुशी के लिए नहीं उकसाया." इस बीच अतुल सुभाष का परिवार गुरुवार को पटना पहुंचा. मीडिया ने जब अतुल की सुसाइड को लेकर उनकी मां से सवाल किया गया, तो वो बेसुध हो गईं. होश में आने पर उन्होंने बिलखते हुए कहा, "मेरा बच्चा बहुत टॉर्चर हुआ है. लीगल सिस्टम से हमें कोई उम्मीद नहीं है." निशा सिंघानिया ने कहा, "हमें उसकी मौत का अफसोस है. लेकिन हम दोषी नहीं हैं. जो भी हुआ उसमें मेरी बेटी और मेरा परिवार जिम्मेदार नहीं है. हम बहुत जल्द सबूतों के साथ आपके (मीडिया) सामने आएंगे. इससे साबित हो जाएगा कि हमने कोई गलत केस नहीं किया है."इस मामले में निकिता के ताऊ सुशील कुमार ने कहा कि एफआईआर में मेरा नाम भी दर्ज है. हम लोगों को इस केस का मीडिया से पता चला है. यह केस कोर्ट में चल रहा था. हमारा परिवार इसके लिए दोषी नहीं है. हम दूसरे मकान में रहते हैं. सुभाष ने जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार हैं. निकिता जब आएगी तो वह हर चीज का जवाब देगी. उसके पास हर चीज का जवाब है. इस मामले में अतुल के पिता पवन कुमार ने कहा कि मुझे अतुल बताता था कि जहां उसका केस चल रहा है वह कोर्ट देश के कानून से नहीं चलता है. वह कम से कम 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया होगा. उस पर इतनी धाराएं लगाई गईं. एक केस खत्म हो जाता था तो दूसरा लगा दिया जाता था. इस बात से वह काफी डिप्रेशन में रहता था, लेकिन हमें उसने कभी महसूस नहीं होने दिया. मेरे बेटे ने जो इल्जाम लगाए हैं, वह 100 फीसदी सच हैं. उसका बड़ा हैरासमेंट हुआ. मेरी पत्नी चार महीने बेटे के साथ रही. इस दौरान वहां बेटे का तनाव देखकर उसे डायबिटीज बढ़ गया. हमारा लड़का कितनी टेंशन में था, यह हम नहीं बता सकते हैं.  दामाद अतुल सुभाष की आत्महत्या पर सास ने कहा "हमें अफसोस है लेकिन हम जिम्मेदार नही "

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow