‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! दोस्त फरार
वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा बलिया की रहने वाली थी और नोएडा में ही बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसका दोस्त फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नामक युवक बलिया की रहने वाली कुमारी 19 वर्षीय अंजलि के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है। वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






