वॉशिंगटन पोस्ट ने दी झूठी खबर! नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच नही हुई कोई बातचीत

वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया ट्रंप ने हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर अपनी शानदार जीत के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से कॉल की. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा न देने की सलाह दी गई. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस बातचीत से परिचित एक शख्स का हवाला देते हुए कहा, फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में वॉशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई.  

Nov 11, 2024 - 17:18
वॉशिंगटन पोस्ट ने दी झूठी खबर! नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच नही हुई कोई बातचीत

क्रेमलिन ने सोमवार (11 नवंबर) को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कथित टेलीफोन बातचीत की खबरों को खारिज कर दिया और ऐसे दावों को "पूरी तरह से काल्पनिक" बताया. 
बयान में कहा गया, "पुतिन-ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत की रिपोर्ट असत्य है, फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. पुतिन की फिलहाल ट्रंप से बात करने की कोई विशेष योजना नहीं है." वॉशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले बताया था कि यह बातचीत गुरुवार को हुई थी. वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी बताया कि दोनों बड़े नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी.
वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया ट्रंप ने हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर अपनी शानदार जीत के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से कॉल की. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा न देने की सलाह दी गई. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस बातचीत से परिचित एक शख्स का हवाला देते हुए कहा, फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में वॉशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई.  
अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी संघर्ष को तुरंत निपटाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कैसे करने की योजना बना रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप ने निजी तौर पर कहा कि वह ऐसे समझौते का समर्थन करेंगे जिसमें रूस कुछ मुक्त किए गए क्षेत्रों को अपने पास रखेगा और पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्रों के मुद्दे पर संक्षेप में चर्चा की थी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow