ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के नाम पर नए तरीके का फ्रॉड
लेकिन पार्सल पर लिखी डिटेल्स में इसे भेजने वाले के नाम के अलावा कोई जानकारी नहीं थी। डिलीवरी बॉय ने बताया कि ये पार्सल कैश ऑन डिलीवरी है,यानी आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। ये फ्रॉड किसी भी शख्स के साथ हो सकता है, ऐसे में सभी को जागरूक रहने की जरूरत है और अगर कोई ऐसी घटना सामने आती है तो फौरन साइबर क्राइम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के नाम पर नए तरीके का फ्रॉड हो रहा है। डिलीवरी करने वाले लोग, ऐसी डिलीवरी लेकर कस्टमर्स के घर पर पहुंच रहे हैं, जिसे कस्टमर ने ऑर्डर ही नहीं किया। जब ये डिलीवरी बॉय लोगों के घरों पर पहुंचते हैं तो कहते हैं कि किसी और ने आपके लिए कुछ ऑर्डर किया है लेकिन पैसे आपको देने होंगे क्योंकि कैश ऑन डिलीवरी वाला ऑर्डर है। ऐसे में घर पर मौजूद लोग अगर जागरूक नहीं हैं तो वह ये सोचकर पेमेंट कर देते हैं कि किसी परिचित ने उनके लिए ऑर्डर किया होगा। लेकिन जब इस पार्सल को खोला जाता है तो उसमें कोई बहुत सस्ती चीज रखी मिलती है, जबकि उसकी कीमत कस्टमर्स ज्यादा अदा कर चुका होता है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 82 स्थित उद्योग विहार (LIG) सोसाइटी का है। यहां के एक फ्लैट में 30 सितंबर 2024 को दोपहर करीब 3.10 बजे एक डिलीवरी बॉय पहुंचा। इस शख्स ने फ्लैट में मौजूद महिलाओं को बताया कि आपका Amazon से पार्सल आया है। इस पार्सल पर फ्लैट में रहने वाले शख्स का नाम और पता बिल्कुल सही लिखा हुआ था। लेकिन पार्सल पर लिखी डिटेल्स में इसे भेजने वाले के नाम के अलावा कोई जानकारी नहीं थी। डिलीवरी बॉय ने बताया कि ये पार्सल कैश ऑन डिलीवरी है,यानी आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। ये फ्रॉड किसी भी शख्स के साथ हो सकता है, ऐसे में सभी को जागरूक रहने की जरूरत है और अगर कोई ऐसी घटना सामने आती है तो फौरन साइबर क्राइम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
What's Your Reaction?