चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौडेगी वंदे भारत ट्रेन

साल 2009 का इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन तब तक सिर्फ आधारभूत काम ही पूरे हो सके. साल 2017 में 3200 कर्मचारी और इंजीनियर लगाए गए, ताकि काम जल्दी पूरा हो सके. साल 2021 में पुल के आर्क को बनाने का काम शुरू हुआ और पुल पर ट्रैक बिछा ली गई . साल 2024 में ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू किया गया और करीब 22 साल बाद आज, 6 जून को इस ब्रिज से रेलगाड़ी गुजरेगी .

Jun 6, 2025 - 19:00
चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौडेगी वंदे भारत ट्रेन

धरती के जन्नत कहलाने वाले जम्मू कश्मीर में पहली बार ट्रेन पहुंचने वाली है. 130 सालों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. आज देश के बाकी हिस्सों से घाटी रेल के जरिए कनेक्ट हो जाएगी. ये मुमकिन हुआ है चिनाब ब्रिज की बदौलत. चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है. इस ब्रिज की बदौलत अब लोग ट्रेन से कश्‍मीर की बर्फीली वादियों और खूबसूरती का लुत्‍फ उठा सकेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उधमपुर-कटरा-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन आज से शुरू किया.. 272 किमी लंबे रेल लाइन को आज प्रधानमंत्री देश को समर्पित किया और दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया.
चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा चि‍नाब रेल पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. आज इस रेल ब्रिज से वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी. जितना खूबसूरत और खास ये ब्रिज है, उसे बनाने में उतना ही लंबा वक्त लग गया. 22 साल में बनकर तैयार हुआ ये पुल इंजीनियरिंग का कमाल है. सालों तक अटके रहने के बाद इस ब्रिज को अब पूरा कर लिया गया है. चिनाब नदी पर ब्रिज बनाने का काम इतना मुश्किल था कि घाटी में ट्रेन पहुंचने में 130 साल लग गए. चिनाब ब्रिज परियोजना को साल 2003 में मंजूरी मिल गई, काम भी शुरू हो गया. लेकिन ब्रिज बनाने में कई चुनौतियां थी. साल 2009 का इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन तब तक सिर्फ आधारभूत काम ही पूरे हो सके. साल 2017 में 3200 कर्मचारी और इंजीनियर लगाए गए, ताकि काम जल्दी पूरा हो सके. साल 2021 में पुल के आर्क को बनाने का काम शुरू हुआ और पुल पर ट्रैक बिछा ली गई . साल 2024 में ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू किया गया और करीब 22 साल बाद आज, 6 जून को इस ब्रिज से रेलगाड़ी गुजरेगी .

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow