दलित वोट बैंक खिसकने से परेशान मायावती का राहुल गांधी पर आक्रामक रूख भाजपा से ज्यादा

लोकसभा चुनाव में बसपा से दलित वोट खिसकने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती इन्हें संजोने में जुट गई हैं. आजकल वह आरक्षण के मुद्दे पर सबसे ज्यादा आक्रामक नजर आ रही हैं. लेकिन वह इस मामले में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर नहीं बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस को ज्यादा कठघरे में खड़ा कर रही हैं.

Sep 12, 2024 - 18:48
दलित वोट बैंक खिसकने से परेशान मायावती का राहुल गांधी पर आक्रामक रूख भाजपा से ज्यादा

राहुल गांधी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान विभिन्‍न मंचों पर जो बयान दिए उस पर बीजेपी के बाद सबसे ज्‍यादा हमलावर बसपा प्रमुख मायावती ही हैं. जानकारों के मुताबिक दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर अमेरिका में दिए गए बयान को बसपा ने लपक लिया है. अब वो इसे चुनाव में इस्तेमाल करके अपने वोटर को जागरूक करेगी. पार्टी इसको यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी मुद्दा बनाएगी. दरअसल इन सब बातों की कवायद इसलिए हो रही है क्‍योंकि लोकसभा चुनाव में बसपा से दलित वोट खिसकने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती इन्हें संजोने में जुट गई हैं. आजकल वह आरक्षण के मुद्दे पर सबसे ज्यादा आक्रामक नजर आ रही हैं. लेकिन वह इस मामले में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर नहीं बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस को ज्यादा कठघरे में खड़ा कर रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow