देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमें जो कुछ भी चाहिए वह हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है.

May 26, 2025 - 18:41
देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 24 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज के ही दिन 2014 पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के सभी लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इस सालों मे देश ने अकल्पनीय और भूतपूर्व फैसले लिए. पीएम ने कहा कि इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमें जो कुछ भी चाहिए वह हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow