मुंबई में तेज बारिश से सड़कें जाम! हर जगह त्राहीमाम! त्राहीमाम

वहीं इस भारी बारिश के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और एमएचएडीए ने मुंबई की 96 जर्जर इमारतों को चिन्हित कर इनमें रह रहे करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है. ये बिल्डिंग्स मानसून में खतरे की श्रेणी में थी. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

May 26, 2025 - 18:28
मुंबई में तेज बारिश से सड़कें जाम! हर जगह त्राहीमाम! त्राहीमाम

मुंबई में तेज बारिश से सड़कें जाम हो गईं साथ ही कई जगह पेड़ भी गिरते नजर आए
मुंबई और पुणे में मानसून की बारिश से हालात खराब हो गए. सोमवार को तेज बारिश से मुंबई में जलभराव के कारण सड़कें जाम हो गईं, जिससे यातायात ठप्प हो गया.तय समय से 15 दिन से भी पहले पहुंच मानसून की बारिश से देश की वित्तीय राजधानी में त्राहिमान देखने को मिला. कई जगह पेड़ गिर गए. सीएसएमटी स्टेशन के परिसर पर पार्किंग में खड़ी कार पर पेड़ गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.बीएमसी के मुताबिक मुंबई में सबसे ज्यादा बारिश नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन इलाके में दर्ज की गई. यहां 104 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद 86 मिलीमीटर बारिश के साथ ए वार्ड ऑफिस दूसरे स्थान पर रहा . भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कई इलाकों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई, जिससे मुंबई जलमग्न हो गई.आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिलीमीटर, सांताक्रूज (55 मिमी), बांद्रा (68.5 मिमी), जुहू हवाई अड्डा (63.5 मिमी), चेंबूर (38.5 मिमी), विक्रोली (37.5 मिमी), महालक्ष्मी (33.5 मिमी) और सायन में 53.5 मिमी बारिश हुई.वहीं इस भारी बारिश के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और एमएचएडीए ने मुंबई की 96 जर्जर इमारतों को चिन्हित कर इनमें रह रहे करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है. ये बिल्डिंग्स मानसून में खतरे की श्रेणी में थी. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow