अमेठी में हुए हत्याकांड के आरोपी ने वॉट्सऐप स्‍टेटस पर पांच लोगों की हत्‍या करने की बात ल‍िखी थी

संजीव शर्मा की रिपोर्ट - Oct 03, 2024, 01:03 PM - चंदन का वॉट्सऐप स्‍टेटस वायरल हो रहा है, ज‍िसमें अंग्रेजी में ल‍िखा है, ''5 People are going to die, I will show you soon'' (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)। हत्याकांड में अहोरवा भवानी निवासी एक संदिग्ध दीपक सोनी को रात में पुलिस ने उठाया है।

Oct 4, 2024 - 14:27
Oct 4, 2024 - 15:11
अमेठी में हुए हत्याकांड के आरोपी ने  वॉट्सऐप स्‍टेटस पर पांच लोगों की हत्‍या करने की बात ल‍िखी थी

संजीव शर्मा की रिपोर्ट - Oct 03, 2024, 01:03 PM - अमेठी में शि‍क्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बच्‍च‍ियों की हत्‍या ने पूरे प्रदेश को ह‍िलाकर कर ल‍िया। इस हत्‍याकांड में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है। रायबरेली के ज‍िस चंदन वर्मा के नाम पर सुनील की पत्नी पूनम ने छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, उसने अपने वॉट्सऐप स्‍टेटस पर पांच लोगों की हत्‍या करने की बात ल‍िखी थी। चंदन का वॉट्सऐप स्‍टेटस वायरल हो रहा है, ज‍िसमें अंग्रेजी में ल‍िखा है, ''5 People are going to die, I will show you soon'' (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)। हत्याकांड में अहोरवा भवानी निवासी एक संदिग्ध दीपक सोनी को रात में पुलिस ने उठाया है। बताया जा रहा है कि दीपक से चंदन की बात होती थी। दीपक कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता है।  यूपी के अमेठी में शिक्षक सुनील कुमार जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार की शाम सात बजे सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही थे। शाम करीब सात बजे बाइक पर सवार वहां पहुंचे और सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि व डेढ़ वर्षीय बेटी लाडो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन हमलावर भाग निकले। भीतर जाकर लोगों ने देखा तो चारो लथपथ पड़े थे। लोगों ने तत्काल घायलों को पास के सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow