विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' से हटाने पड़ेंगे सीन! रिलिज डेट हुई तय!

'मैं राज ठाकरे से मिल चुका हूं. वो एक एक्साइटेड रीडर और स्टडी करने वाली शख्सियत हैं.' स्टेटमेंट में उतेकर ने आगे कहा- 'मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है. मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं और उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां हमने दिखाया है कि संभाजी महाराज लेजिम डांस कर रहे थे. लेजिम डांस बहुत बड़ी बात नहीं है. संभाजी लेजिम डांस से कहीं ज्यादा बड़े हैं. तो हम उन सीन्स को फिल्म से हटा रहे हैं. जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर पर हमला किया था तब वे सिर्फ 20 साल के थे.'

Jan 27, 2025 - 16:08
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' से हटाने पड़ेंगे सीन! रिलिज डेट हुई तय!

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. ट्रेलर में संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और उनकी पत्नी येसूबाई (रश्मिका मंदाना) को डांस करते दिखाया गया जिसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर दूसरे मंत्री ने विरोध जताया था. ऐसे में अब 'छावा' के डायरेक्टर MNS चीफ राज ठाकरे से मिले हैं.'छावा' डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मिलकर उन्हें ये तसल्ली दी है कि फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स डिलीट किए जाएंगे. लक्ष्मण ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि सीन हटाए जाने के बाद ही 'छावा' 14 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी. डायरेक्टर ने अपने स्टेटमेंट में कहा- 'मैं राज ठाकरे से मिल चुका हूं. वो एक एक्साइटेड रीडर और स्टडी करने वाली शख्सियत हैं.' स्टेटमेंट में उतेकर ने आगे कहा- 'मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है. मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं और उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां हमने दिखाया है कि संभाजी महाराज लेजिम डांस कर रहे थे. लेजिम डांस बहुत बड़ी बात नहीं है. संभाजी लेजिम डांस से कहीं ज्यादा बड़े हैं. तो हम उन सीन्स को फिल्म से हटा रहे हैं. जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर पर हमला किया था तब वे सिर्फ 20 साल के थे.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow