प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की करेंगे शुरुआत! 21 जून से दौड़गी पटरी पर

गोरखपुर से चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान यह गोरखपुर से चलने के बाद कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और फिर हाजीपुर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

Jun 19, 2025 - 18:55
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की करेंगे शुरुआत! 21 जून से दौड़गी पटरी पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेन पटना से गोरखपुर के तक सफर को आरामदायक बनाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 20 जून को बिहार दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सिवान जाएंगे और यहीं से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन 21 जून से नियमित रूप से अपने तय रुट पर दौड़ने लगेगी। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का उत्तर बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए विशेष लाभ होगा। रेल मंत्रालय की माने तो अभी शुरुआत में ट्रेन में 8 कोच होंगे जिन्हें बढ़ाकर बाद में 16 तक किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच आठ स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गोरखपुर से चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान यह गोरखपुर से चलने के बाद कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और फिर हाजीपुर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow