दिल्ली में नवंबर से पहली सरकारी टैक्सी -भारत टैक्सी देगी ओला और उबर को टक्कर! 100 प्रतिशत पैसा होगा सिर्फ ड्राइवर का
भारत टैक्सी का ऐप भी ओला और ऊबर जैसा ही होगा. नवंबर में ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. चार भाषाओं (हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी) में इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि इस ऐप द्वारा की गई हर राइड का 100 प्रतिशत पैसा सिर्फ ड्राइवर को ही मिलेगा. दैनिक, साप्ताहिक या फिर मासिक आधार पर ड्राइवर को शुल्क देना होगा और ये शुल्क बहुत ही सामान्य होगा.
देश में पहली सरकारी टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है. इस सर्विस का नाम- भारत टैक्सी है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ये सबसे पहले दिल्ली में नवंबर से शुरू होगी, 650 ड्राइवर साथ रहेंगे. देश के बाकी राज्यों में दिल्ली के बाद विस्तार होगा. देश भर में पांच हजार ड्राइवर इस योजना के साथ जुड़ेंगी, जिसमें महिला ड्राइवरें भी शामिल हैं. देश में अभी ओला-ऊबर जैसी निजी कंपनियां टैक्सी सर्विस के क्षेत्र में काम कर रही है. लेकिन कई बार इनकी सुरक्षा से जुड़े सवाल सामने आते हैं, जिस वजह से सरकार खुद की निगरानी वाले टैक्सी सर्विस देश में शुरू करने वाली है. भारत टैक्सी पहली राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन ने मिलकर शुरू किया है. इसमें ड्राइवर भी सह-मालिक होंगे. सरकार ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ हाल ही में इसके लिए एमओयू साइन किया है. भारत टैक्सी का ऐप भी ओला और ऊबर जैसा ही होगा. नवंबर में ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. चार भाषाओं (हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी) में इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि इस ऐप द्वारा की गई हर राइड का 100 प्रतिशत पैसा सिर्फ ड्राइवर को ही मिलेगा. दैनिक, साप्ताहिक या फिर मासिक आधार पर ड्राइवर को शुल्क देना होगा और ये शुल्क बहुत ही सामान्य होगा.
What's Your Reaction?






