भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा "हमने हिंदुस्तान का कमिटमेंट दुनिया के सामने दोहराया है"
प्राण जाए पर वचन न जाए यही हमारा एक मात्र लक्ष्य है। हमें अब हमेशा तैयार रहना होगा भविष्य के लिए। युद्ध हमने Whole Of Nation अप्रोच के दम पर जीती। यही अप्रोच हमें डिफेंस फोर्सेस को ताकतवर बनाने के लिए इस्तेमाल करनी होगी। ये सिर्फ Whole of Nation अप्रोच ही नहीं, हमें Whole of Nation मिशन मोड में काम करके नतीजे लाने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदुस्तान की सेना एक ही बात में यकीन करती है कि एक बार जो कमिटमेंट कर लिया तो फिर हम अपने आप की भी नहीं सुनते।

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने गुरुवार को सीआईआई बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हमें यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या चाहिए। इसलिए हमें अपनी विचार प्रक्रियाओं को फिर से संगठित करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है, जो पहले से ही चल रहा है, उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी करने का वादा किया है, वह करेंगे। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, जैसा कि नौसेना प्रमुख ने कहा था, युद्ध का चरित्र बदल रहा है। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने सलमान खान की एक फिल्म का डायलॉग भी बोला। सीआईआई समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, 'हमने हिंदुस्तान का कमिटमेंट दुनिया के सामने दोहराया है। प्राण जाए पर वचन न जाए यही हमारा एक मात्र लक्ष्य है। हमें अब हमेशा तैयार रहना होगा भविष्य के लिए। युद्ध हमने Whole Of Nation अप्रोच के दम पर जीती। यही अप्रोच हमें डिफेंस फोर्सेस को ताकतवर बनाने के लिए इस्तेमाल करनी होगी। ये सिर्फ Whole of Nation अप्रोच ही नहीं, हमें Whole of Nation मिशन मोड में काम करके नतीजे लाने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदुस्तान की सेना एक ही बात में यकीन करती है कि एक बार जो कमिटमेंट कर लिया तो फिर हम अपने आप की भी नहीं सुनते।
What's Your Reaction?






