एक्टर विजय राज की जबरदस्त और दिल को छू लेने वाली एक्टिंग के अलाव कुछ खास नही उदयपुर फाइल्स में
. विजय राज के कमाल काम किया है, वही फिल्म की जान हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर एक्सप्रेशंस कमाल हैं, वो आपको रुला देते और वही इस फिल्म को देखने की वजह हैं. उनके अलावा रजनीश दुग्गल ने अच्छा काम किया है. बाकी के सारे कलाकारों का काम फिल्म के लेवल को नीचे ले गया है

उदयपुर फाइल्स आखिरकार रिलीज हो गई, सेंसर के तमाम कट्स के बाद, रोक के बाद, ये फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच गई है. इस फिल्म पर खूब बवाल हुआ, इसे रोकने की तमाम कोशिशें हुई, कहा गया कि ये फिल्म इस केस के ट्रायल पर असर डाल सकती है लेकिन आखिरकार कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दिया. अब क्या ये फिल्म देखने लायक है, ऐसा क्या है इस फिल्म में, जानिए इस रिव्यू में.
ये फिल्म उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी है, वो एक दर्जी थे, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक नेता का विवादित पोस्ट शेयर हुआ था जिसके बाद खूब बवाल हुआ. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये शेयर नहीं किया, उन्हें धमकियां दी गई, उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की, और फिर 28 जून 2022 को रियाज अख्तर और गौस मोहम्मद नाम के दो युवक उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आए और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. उस पूरे हत्याकांड का वीडियो भी वायरल कर दिया, आरोपी पकड़े गए, मामला अभी कोर्ट में है.इस फिल्म की कहानी झकझोर देने वाली है लेकिन फिल्म उसके साथ वैसा इंसाफ नहीं कर पाती और इसकी कई वजह हैं. फिल्म में बहुत सारे कट लगाए गए, फिल्म का बजट भी कम है, फर्स्ट हाफ तो काफी खराब है. इंडिया पाकिस्तान जरूरत से ज्यादा किया गया है जो अखरता है. सेकेंड हाफ की तरफ जाते हुए मेन कहानी आती है और वो हिला डालती है. प्रोडक्शन वैल्यू काफी कम है, सपोर्टिंग कास्ट काफी खराब है,सिर्फ कन्हैयाल लाल वाले सीन फिल्म की जान हैं जो आपको परेशान करते हैं,कई बेकार के गाने आते हैं जो अखरते हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म ठीक ठाक है लेकिन इस कहानी के साथ इंसाफ नहीं कर पाती. एंड में बताया जाता है कि मामला कोर्ट में है और कन्हैयाल लाल की अस्थियां इंसाफ मिलने के बाद ही प्रवाहित होंगी. ये फिल्म देखकर हैरानी होती है कि आज भी ऐसा होता है. कन्हैयाल लाल के बेटे चाहते थे कि ये फिल्म आए और लोगों को पता चले कि उनके साथ क्या हुआ और इसमें ये फिल्म कामयाब होती है. विजय राज के कमाल काम किया है, वही फिल्म की जान हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर एक्सप्रेशंस कमाल हैं, वो आपको रुला देते और वही इस फिल्म को देखने की वजह हैं. उनके अलावा रजनीश दुग्गल ने अच्छा काम किया है. बाकी के सारे कलाकारों का काम फिल्म के लेवल को नीचे ले गया है
What's Your Reaction?






