27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर थोपा गया 50 फीसदी टैरिफ सिस्टम

जीटीआरआई ने कहा कि अमेरिकी शुल्क से भारत की ओर से अमेरिका को होने वाले 86.5 अरब डॉलर के निर्यात में से 66 फीसदी पर असर पड़ेगा. इस स्थिति में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को बनाए रखने के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत है. साथ ही रोजगार और इंडस्ट्रियल कम्प्टीशन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी नियंत्रित करना होगा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान अमेरिका को भारत से कुल निर्यात 21.64 फीसदी बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33 फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा है.

Aug 26, 2025 - 17:10
27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर थोपा गया 50 फीसदी टैरिफ सिस्टम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा. ट्रंप का यह कदम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के लिए निर्यात के क्षेत्र में चुनौती पेश करेगा.आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, इन बढ़े हुए टैरिफ से 60.2 बिलियन डॉलर का भारतीय निर्यात प्रभावित होगा, जिसमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, सी फूड, कालीन और फर्नीचर शामिल है. ऐसे में चीन, वियतनाम और मक्सिको इस मार्केट में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करेंगे. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी टैरिफ का लागू होना भारत की अर्थव्यस्था के लिए एक बड़ी व्यापारिक चुनौती है. जीटीआरआई ने कहा कि अमेरिकी शुल्क से भारत की ओर से अमेरिका को होने वाले 86.5 अरब डॉलर के निर्यात में से 66 फीसदी पर असर पड़ेगा. इस स्थिति में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को बनाए रखने के लिए बेहतर रणनीति की जरूरत है. साथ ही रोजगार और इंडस्ट्रियल कम्प्टीशन पर पड़ने वाले प्रभाव को भी नियंत्रित करना होगा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान अमेरिका को भारत से कुल निर्यात 21.64 फीसदी बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33 फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow