महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी प्रचार में नजर आएंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले 20 और वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट 15 सभाएं करेंगे. 17 नवंबर को मुंबई में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे और एनसीपी शरद पवार के शीर्ष नेताओं की संयुक्त सभा हो सकती है. महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने वाली है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के बड़े चेहरे अगले छह दिनों में करीब नब्बे सभाएं करने वाले हैं. इनमें से करीब 20 सभाएं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी करेंगे.राहुल गांधी की मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तरी महाराष्ट्र में 6 सभाएं होंगी. प्रियंका गांधी महाराष्ट्र में चार सभाएं करेंगी जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी. वायनाड में मतदान के दिन से प्रियंका महाराष्ट्र का मोर्चा संभलेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की दस रैलियों की रणनीति बनी है. विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के इलाकों पर कांग्रेस का खास फोकस रहने वाला है. कांग्रेस स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा डिमांड इमरान प्रतापगढ़ी और सचिन पायलट की है. इमरान की बीस से ज़्यादा और पायलट की करीब आठ सभाएं होंगी. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी प्रचार में नजर आएंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले 20 और वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट 15 सभाएं करेंगे. 17 नवंबर को मुंबई में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे और एनसीपी शरद पवार के शीर्ष नेताओं की संयुक्त सभा हो सकती है. महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
What's Your Reaction?