उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में क्या फिर कमाल कर पाएगी राहुल और अखिलेश की जोड़ी! कांग्रेस सिर्फ लड़ेगी 2 सीटो पर चुनाव
पा ने अब तक सात सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये और दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. जिसमें प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है.
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) आठ और कांग्रेस दो सीट पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट आई है.पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि उपचुनाव के लिये हुए समझौते के तहत अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के साथ-साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कांग्रेस पांच सीट की मांग कर रही थी. सपा ने मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिये भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस सीट पर सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने अब तक सात सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये और दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. जिसमें प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है.
What's Your Reaction?