ऐसा क्या है जो कोल्डप्ले रॉक बैंड शो की टिकट बिक रही है 8 लाख रूपए में?

अब कोई भी यूजर एक साथ केवल 4 टिकट ही बुक कर सकता है जो लिमिट पहले 8 थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोल्डप्ले के टिकट न्यूज 18 शोशा के मुताबिक वियागोगो पर 18 जनवरी के शो के लिए  4,000 से शुरू होकर  7.7 लाख तक के बिक रहे हैं. वहीं एक और यूजर ने कहा कि इस टिकट्स को रिसेल करने पर 12,500 रुपये के टिकट की कीमत 1.21 लाख. जबकि लॉन्ज टिकट की कीमत 35,000 है जो कि 1.01 लाख में बिक रहे. जबकि सुबह ये टिकट 270,575  की कीमत पर बिक रहे थे.  

Sep 23, 2024 - 17:13
ऐसा क्या है जो कोल्डप्ले रॉक बैंड शो की टिकट बिक रही है 8 लाख रूपए में?

कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है. जिसमें पांच मेंबर्स हैं. इन मेंबर्स के नाम क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमेन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे है. इस ग्रुप की स्थापना साल 1997 में हुई थी और शुरुआत में इसे बिग फैन नोज और स्टारफिश नाम से बुलाया जाता था. इस ग्रुप के मेन सिंगर क्रिस मार्टिन हैं और पियानिस्ट जॉनी बकलैंड हैं. गाय बैरीमेन और विल चैम्पियन बेसिस्ट (बास वादक) और ड्रमर हैं.अब आपको ये बताते हैं कि आखिर कोल्डप्ले का भारत से क्या कनेक्शन है. दरअसल, ये बैंड कई बार पहले भी भारत के प्रति अपने लगाव को जाहिर कर चुका है. यहां तक कि Hymn Of The Weekend गाना मुंबई में ही शूट किया था. इतना ही नहीं साल 2016 में कोल्डप्ले बैंड ने मुंबई में परफॉर्म भी किया था. जिसे देखने के लिए कई सेलेब्स आए थे.कोल्डप्ले बैंड 9 साल बाद एक बार फिर से भारत आ रहा है. ये ग्रुप जनवरी 2025 में मुंबई में दो कॉन्सर्ट आयोजित करने वाला है, जिसकी तारीख 18 और 19 है. ये इवेंट मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. इस कॉन्सर्ट की टिकट की बुकिंग 22 सितंबर के रात 12 बजे से ऑनलाइन शुरू हो गई थी. 2500 से 35000 तक के करीबन डेढ़ लाख टिकट थे. स्टेडियम को पांच हिस्सों में बांटा गया है: थ्री स्टेज वाले स्टैंड, लाउंज और ग्राउंड  सबसे सस्ते टिकट लेवल 3 में हैं और सबसे महंगे लाउंज एरिया के लिए होंगे. इन टिकट्स को खरीदने के लिए करीबन 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया. जिससे सर्वर ठप्प हो गया. इस साइट के क्रैश होने के बाद अब कोई भी यूजर एक साथ केवल 4 टिकट ही बुक कर सकता है जो लिमिट पहले 8 थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोल्डप्ले के टिकट न्यूज 18 शोशा के मुताबिक वियागोगो पर 18 जनवरी के शो के लिए  4,000 से शुरू होकर  7.7 लाख तक के बिक रहे हैं. वहीं एक और यूजर ने कहा कि इस टिकट्स को रिसेल करने पर 12,500 रुपये के टिकट की कीमत 1.21 लाख. जबकि लॉन्ज टिकट की कीमत 35,000 है जो कि 1.01 लाख में बिक रहे. जबकि सुबह ये टिकट 270,575  की कीमत पर बिक रहे थे.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow