‘विजय 69’ में यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 69 जवानी की नई दहलीज है.
फिल्म आपको काफी इंस्पायर करती है. यकीनन फिल्म देखने के बाद आप अपने मम्मी पापा को गले से लगा लेंगे. उनके सपनों को पूरा करने के बारे में सोचेंगे. फिल्म का इमोशंस पार्ट देख आपका दिल भर आएगा. फिल्म में एक खास देती है कि उठो और अपने सपनों को पूरा करो. फिल्म में दिखाया गया है कि विजय पर इस बात के लिए दबाव डाला जाता है कि एक उम्र के बाद इंसान का काम है कि बाहर बैठकर अखबार पढ़े, घर बैठकर टीवी देखे और अपना जीवन बसर करें. लेकिन फिल्म में विजय ने 69 की उम्र में अपने हर उस सपने को साकार किया, जिसे वो अपनी उम्र रहते पूरा नहीं कर पाता. फिल्म यही बड़ा संदेश देती है कि 69 की उम्र जवानी की नई दहलीज है, इसमें आप अपने वो सारे सपने पूरे करे, जिन्हें वक्त रहते आप पूरा नहीं कर पाए थे.
अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में फिल्म ‘सारांश’ में एक बुजुर्ग का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. अब 69 की उम्र में एक्टर ने 69 साल के विजय मैथ्यू का किरदार निभाया है. लेकिन ना वह असल जिदंगी में और ना ही ऑन स्क्रीन बूढ़े हो रहे हैं. अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विजय 69’ में यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 69 जवानी की नई दहलीज है.
विजय एक गुस्सैल और मुंह पर बात करने वाला व्यक्ति है, जो अपनी जवानी में एक तैराकी चैंपियन था. लोगों से कुछ अलग करने की हिम्मत के लिए याद किए जाने के संकल्प के साथ, वह एक ट्रायथलॉन में भाग लेने का फैसला करते हैं और इसे पूरा करने वाला सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन जाता है. हालांकि शुरू में उसके इस प्रयास की खूब खिल्ली उड़ती है, लेकिन वह अपनी जिंदगी जीना चाहता है. उसका सबसे अच्छा दोस्त, भाथेना (चंकी पांडे द्वारा निभाया गया), उसका सबसे बड़ा समर्थक है, विजय की सभी बाधाओं के खिलाफ जीत की कहानी एक सशक्त कथा है जो फिल्म के प्लॉट को एक दिल छू लेने वाली कहानी बनाता है.कभी-कभी सबसे सरल कहानियां ही सबसे ज्यादा अट्रेक्टिव होती हैं. विजय 69 इसका बड़ा प्रमाण है! कहानी सीधी-सादी होते हुए भी आपका दिल जीतने का दम रखती है, और फिल्म का पहला भाग तो आपको पूरी तरह फिल्म से जोड़े रखता है. ये इस साल की सबसे प्रेरणादायक फिल्मों में से एक है. फिल्म आपको काफी इंस्पायर करती है. यकीनन फिल्म देखने के बाद आप अपने मम्मी पापा को गले से लगा लेंगे. उनके सपनों को पूरा करने के बारे में सोचेंगे. फिल्म का इमोशंस पार्ट देख आपका दिल भर आएगा. फिल्म में एक खास देती है कि उठो और अपने सपनों को पूरा करो. फिल्म में दिखाया गया है कि विजय पर इस बात के लिए दबाव डाला जाता है कि एक उम्र के बाद इंसान का काम है कि बाहर बैठकर अखबार पढ़े, घर बैठकर टीवी देखे और अपना जीवन बसर करें. लेकिन फिल्म में विजय ने 69 की उम्र में अपने हर उस सपने को साकार किया, जिसे वो अपनी उम्र रहते पूरा नहीं कर पाता. फिल्म यही बड़ा संदेश देती है कि 69 की उम्र जवानी की नई दहलीज है, इसमें आप अपने वो सारे सपने पूरे करे, जिन्हें वक्त रहते आप पूरा नहीं कर पाए थे.
What's Your Reaction?