पुलिस एनकाउंटर के मामले में उत्तर प्रदेश बना नम्बर वन राज्य!
साल 2017 से अब तक इस जोन में 3723 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटर्स में 66 अपराधी मारे गए और 7017 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूरे राज्य में पुलिस ने इन 7 वर्षों में 27 हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया.
देश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 7 वर्षों में यूपी में लगभग 13 हजार पुलिस एनकाउंटर हुए हैं. आपको बता दें, इन एनकाउंटर्स में 207 अपराधियों की और 17 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. अगर हम बीते सात वर्षों के एनकाउंटर के आंकड़ों का एक एवरेज निकालें तो हम पाएंगे कि यूपी में हर 13 दिन में एक एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर हुआ है. इन एनकाउंटर्स में ज्यादातर वो अपराधी ढेर हुए हैं, जिन पर 75 हजार से लेकर 5 लाख तक का ईनाम था. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जोन में हुआ है. साल 2017 से अब तक इस जोन में 3723 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटर्स में 66 अपराधी मारे गए और 7017 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूरे राज्य में पुलिस ने इन 7 वर्षों में 27 हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया.
What's Your Reaction?