इंडिगो की 10 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी ! सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम (BTAC) तैनात

वहीं, विदेशी थ्रेट कॉल की छानबीन के लिए MHA साइबर विंग, सुरक्षा एजेंसी सहित लोकल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. विदेशों से आने वाली कॉल और मेल का VPN ( वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और IP अड्रेस खंगाला जा रहा है. गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय, CISF, BCAS और IB के अधिकारियों ने थ्रेट कॉल पर अब तक कई मीटिंग की है. एयरपोर्ट प्रशासन और दूसरी एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Oct 22, 2024 - 13:42
इंडिगो की 10 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी ! सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम (BTAC) तैनात

एक बार फिर मंगलवार (22 अक्टूबर) को विमानों को उड़ाने की फर्जी कॉल से अफरातफरी मच गई. इंडिगो की 10 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी हरकत में आई. सूत्रों के अनुसार, इंडिगो के जिन 10 विमानों को धमकी मिली है उनमें 7 इंटरनेशनल उड़ानें हैं. 
सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस को लगातार मिल रही थ्रेट को देखते हुए सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम (BTAC) तैनात की गई है. बम थ्रेट कॉल आने पर BTAC टीम फौरन कार्रवाई करेगी. बताया गया है कि अभी तक आने वाली 90% थ्रेट कॉल विदेश से हैं. लोकल यानी देश से आने वाली थ्रेट कॉल सिर्फ 10% हैं. वहीं, विदेशी थ्रेट कॉल की छानबीन के लिए MHA साइबर विंग, सुरक्षा एजेंसी सहित लोकल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. विदेशों से आने वाली कॉल और मेल का VPN ( वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और IP अड्रेस खंगाला जा रहा है. गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय, CISF, BCAS और IB के अधिकारियों ने थ्रेट कॉल पर अब तक कई मीटिंग की है. एयरपोर्ट प्रशासन और दूसरी एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow