हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने पूरे देश को चौंकाया! भाजपा ने रचा इतिहास

कुछ दिन पहले जारी किए गए एग्जिट पोल के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राजनीति का गुणा-गणित भी शुरू हो गया है. वहीं, बात अगर हरियाणा की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.हरियाणा में BJP को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, जबकि एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है.

Oct 8, 2024 - 14:45
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने पूरे देश को चौंकाया! भाजपा ने रचा इतिहास

हरियाणा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर वोटों की गणना लगभग अब पूरी हो चुकी है. अभी तक आए  रुझानों में हरियाणा में जहां बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर दिख रही है वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आकर इतिहास रचने जा रही है. बात अगर जम्मू-कश्मीर की करें तो वहां जनता ने कांग्रेस और एनसी पर भरोसा जताया है. बता दें कि घाटी में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोट डाले गए थे.इस बार के चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और एनसी-कांग्रेस के बीत बताई जा रही है.वहीं, पीडीपी और अवामी इत्तेहाद पार्टी जैसे दल इस बार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. अगर बात बीते दिनों आए एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की तरफ इशारा करते हैं, जिसमें कोई भी पार्टी एक दूसरे पर पूरी तरह से हावी होती नहीं दिख रही है. हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। रिजल्ट और रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पिछड़ने की वजह बताई है। फारूक अब्दुल्ला ने हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि मुझे दुख है कि वे जीत नहीं पाए। मुझे लगता है कि उनके अंदरूनी विवादों के चलते ऐसा हुआ।  The results of Haryana Assembly elections shocked the entire country! BJP created history

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow