जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने सरकार बनाने के लिए लगाया पूरा गणित! राज्यपाल द्वारा नामित पांच सदस्य भी देंगे अपना समर्थन अब सरकार बनाने के लिए चाहिए 45 की जगह 48 विधायक

इन विधायकों को राज्यपाल जम्मू कश्मीर विधानसभा रिजल्ट आने के तुरंत बाद नॉमिनेट करेंगे. बता दें कि पांच सदस्यों के नॉमिनेट होने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का आंकड़ा बढ़कर 95 हो जाएगा. बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा. इससे पहले जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना साफ कर चुके हैं कि बीजेपी समान विचारधारा वाले दलों और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाएगी. जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतों की गिनती मंगलवार (8 अक्टूबर) को होगी.

Oct 7, 2024 - 17:17
जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने सरकार बनाने के लिए लगाया पूरा गणित! राज्यपाल द्वारा नामित पांच सदस्य भी देंगे अपना समर्थन अब सरकार बनाने के लिए चाहिए 45 की जगह 48 विधायक

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रुझानों के आने के बाद सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के सीनियर नेता अल्ताफ बुखारी और सज्जाद लोन समेत जीतने वाले संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में अभी से ही हैं.एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी जम्मू कश्मीर में भी सरकार बनाने में पिछड़ती नजर आ रही है . ऐसे में बीजेपी ने राज्य में सरकार के लिए परिणाम आने से पहले ही पूरी ताकत लगा रही है. बीजेपी का मानना है कि जम्मू रीजन में उसको भारी बढ़त मिलेगी. पार्टी को उम्मीद है कि जम्मू क्षेत्र में वो 29 से 32 सीटें जीत सकती है.बीजेपी सूत्रों का दावा है कि सरकार गठन के लिए उसको 14 से  17 विधायकों का समर्थन जुटाना पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में 7-8 निर्दलीय विधायक उनको समर्थन दे सकते हैं. पार्टी दावा कर रही है कि राज्य में वो सरकार बनाएगी.इसके अलावा बीजेपी सूत्र ये भी बताते हैं कि कश्मीर घाटी की छोटी पार्टियां खासकर सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी की पार्टी 7 से 9 सीटें जीत सकती हैं. बीजेपी इन दोनों पार्टियों के संपर्क में है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर एलजी के द्वारा नामित किए जाने वाले 5 विधायकों का भी समर्थन बीजेपी को होगा. जानकारी के मुताबिक उप राज्यपाल द्वारा नामित पांच विधायकों को वोटिंग राइट होगा. यानि सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी. इन विधायकों को राज्यपाल जम्मू कश्मीर विधानसभा रिजल्ट आने के तुरंत बाद नॉमिनेट करेंगे. बता दें कि पांच सदस्यों के नॉमिनेट होने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का आंकड़ा बढ़कर 95 हो जाएगा. बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा. इससे पहले जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना साफ कर चुके हैं कि बीजेपी समान विचारधारा वाले दलों और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाएगी. जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतों की गिनती मंगलवार (8 अक्टूबर) को होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow