इंस्टाग्राम पर डाली नई गाड़ी की फोटो और आयकर विभाग की आए नजर में! हो जाओ सावधान

अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास अधिकार होगा कि वो आपकी इन तस्वीरों और पोस्ट्स की जांच करे और देखे कि क्या आपकी डिक्लेयर्ड इनकम और लाइफस्टाइल मेल खाती है या नहीं! और ये सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगा! अगर किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर दोस्तों से कहा – "भाई आज 10 लाख का क्रिप्टो में मुनाफा हुआ", और उसने टैक्स रिटर्न में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट दिखाया ही नहीं, तो यह मैसेज भी टैक्स चोरी का सबूत बन सकता है! 

Mar 6, 2025 - 18:04
इंस्टाग्राम पर डाली नई गाड़ी की फोटो और आयकर विभाग की आए नजर में! हो जाओ सावधान

आपने इंस्टाग्राम पर एक नई गाड़ी की फोटो डाली… फेसबुक पर दुबई ट्रिप की वीडियो शेयर की… और व्हाट्सएप पर दोस्तों से लिखा – "आज क्रिप्टो से तगड़ा प्रॉफिट हुआ!" अब तक तो ये सब सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए होता था, लेकिन अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर इन सब पर रहेगी! जी हां, अब आपका सोशल मीडिया, ईमेल और डिजिटल वॉलेट – हर चीज इनकम टैक्स की रडार पर आने वाली है! आयकर विभाग एक नया कानून लाने वाला है, जिसमें आपकी हर ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी – खासकर अगर आपने अपनी इनकम छुपाने की कोशिश की! तो क्या सच में फेसबुक पोस्ट्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज और व्हाट्सएप चैट्स से टैक्स चोरी पकड़ में आ सकती है? और क्या सरकार अब आपके बैंक अकाउंट के साथ-साथ आपके डिजिटल लाइफ को भी स्कैन करेगी? चलिए, इस पूरी कहानी को डीटेल में समझते हैं!

तो पहले ये समझते हैं कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है? दरअसल, भारत में हर कई लोग टैक्स चोरी करते हैं. सरकार ने डिजिटल पेमेंट्स और बैंकिंग ट्रांजैक्शंस पर तो काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है, लेकिन क्रिप्टो, ऑनलाइन इनकम और डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर अभी भी पूरी तरह नजर नहीं रखी जाती. अब सरकार Income Tax Act, 1961 को बदलने जा रही है और Income Tax Bill 2025 के जरिए कई नए प्रावधान लाने वाली है. अगर कोई व्यक्ति सिर्फ 5 लाख सालाना इनकम दिखाता है, लेकिन इंस्टाग्राम पर रोज महंगे होटलों में पार्टी करता है…  
कोई बिजनेसमैन सिर्फ 10 लाख का प्रॉफिट दिखाता है, लेकिन दुबई और लंदन ट्रिप की फोटो पोस्ट करता है…  
या फिर कोई व्यक्ति क्रिप्टो में लाखों कमा रहा है, लेकिन टैक्स रिटर्न में कुछ नहीं दिखा रहा…  
तो अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास अधिकार होगा कि वो आपकी इन तस्वीरों और पोस्ट्स की जांच करे और देखे कि क्या आपकी डिक्लेयर्ड इनकम और लाइफस्टाइल मेल खाती है या नहीं! और ये सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगा! अगर किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर दोस्तों से कहा – "भाई आज 10 लाख का क्रिप्टो में मुनाफा हुआ", और उसने टैक्स रिटर्न में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट दिखाया ही नहीं, तो यह मैसेज भी टैक्स चोरी का सबूत बन सकता है! 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow