महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार का घटता रूतबा देख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलाए हाथ! बाला साहब ठाकरे की शिवसेना को फिर से एकजुट करेंगे दोनो भाई

उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT किसी तरह दहाई अंक तक पहुंच पाई तो वहीं, MNS की ताकत भी धीरे-धीरे कम होती गई। राज ठाकरे का दबदबा कम होने लगा। विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुल पाया जिसके बाद माना जा रहा है कि अब दोनों भाई एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं।

Jun 27, 2025 - 16:25
महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार का घटता रूतबा देख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलाए हाथ! बाला साहब ठाकरे की शिवसेना को फिर से एकजुट करेंगे दोनो भाई

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे फिर से एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाए जाने का MNS और शिवसेना उद्धव गुट एक साथ विरोध करेगी। शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने के विरोध में एकजुट होकर प्रोटेस्ट किया जाएगा। उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र की पुरानी ग्लोरी वापस लाई जाएगी।संजय राउत ने जो पोस्ट लिखा है उसके साथ एक तस्वीर भी लगाई है जिसमें उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि ये संकेत दोनों भाइयों के बीच बढ़ रही नजदीकियों का संकेत है और पुरानी ग्लोरी से मतलब बाला साहेब ठाकरे के शिवसेना की ओर इशारा किया गया है। दरअसल, तीन भाषा फॉर्मूले के तहत महाराष्ट्र के स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी को लागू किया जा रहा है जिसका राज ठाकरे विरोध कर रहे हैं और अब उद्धव ठाकरे ने भी इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है। अब सवाल ये है कि आखिर 20 साल बाद ऐसा क्या हुआ कि ठाकरे फैमिली एकजुट होने जा रही है। उद्धव और राज ठाकरे एक होने जा रहे हैं तो आपको इसकी वजह भी बता देते हैंदरअसल, महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे परिवार का दबदबा कम होता जा रहा है जिसके बाद शायद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एकजुट हो रहे हैं क्योंकि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से शिवसेना छीन ली। पार्टी का निशान से लेकर सांसद और विधायक भी छीन लिए। विधानसभा चुनाव में जनता ने भी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को ही असली शिवसेना मानी। उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT किसी तरह दहाई अंक तक पहुंच पाई तो वहीं, MNS की ताकत भी धीरे-धीरे कम होती गई। राज ठाकरे का दबदबा कम होने लगा। विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुल पाया जिसके बाद माना जा रहा है कि अब दोनों भाई एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow