प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी कड़ी फटकार लगाई- ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?’’ पीठ ने पूछा, ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’

Aug 6, 2025 - 18:33
प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी कड़ी फटकार लगाई- ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’

चीन पर की गई टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई थी. इसे लेकर पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जो फटकार लगाई है वो बिल्कुल उचित है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी बौखला गए हैं. एक विपक्ष को ऐसा बचकाना बयान नहीं देना चाहिए.सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें नसीहत दी थी. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बात नहीं कहेंगे. पीठ ने कहा, ‘‘आप विपक्ष के नेता हैं. आप संसद में बातें क्यों नहीं कहते हैं, आप सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं?’’ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें बताया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?’’ पीठ ने पूछा, ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow