जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी रोते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी
बुखारी ने कहा, 'पीएम मोदी साहब आपसे कहना चाहता हूं। आज देश आपकी तरफ देख रहा है। आपको तय करना है कि देश किस तरफ जाएगा। हमें उम्मीद है सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी. जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी रोते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी

दिल्ली में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी रो पड़े। बुखारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुसलमान से बात करें। पीएम मोदी बातचीत के लिए तीन हिंदू और तीन मुसलमानों को बुलाएं।
बुखारी ने कहा, 'पीएम मोदी साहब बहुत हो चुका है। आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं। आप इंसाफ करें। मुसलमानों के दिलों को जीतें। जो छोटे-छोटे छुटभइय्या लोग देश के माहौल को खराब कर रहे हैं। उन्हें रोकिये, मैं अपने नौजवानों से कहूंगा। आप सब्र कीजिए।'इसके साथ ही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने कहा, ASI ने हमें बताया हैं कि दिल्ली जामा मस्जिद के सर्वें का हमारा कोई इरादा नहीं है। लेकिन संभल, अजमेर और दूसरी जगह पर जो सर्वें हो रहा हैं। उस पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। ये सब बातें देश के लिए अच्छी नहीं हैं।'दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा, 'देश की आजादी के बाद मुसलमानों का ये सोचना था कि भारत में रहकर अधिकार मिलेंगे, इंसाफ होगा लेकिन अफसोस देश के हालत क्या बन गए हैं? हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आगे देश किस तरफ जाएगा कोई नहीं जानता है।' बुखारी ने कहा, 'पीएम मोदी साहब आपसे कहना चाहता हूं। आज देश आपकी तरफ देख रहा है। आपको तय करना है कि देश किस तरफ जाएगा। हमें उम्मीद है सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी. जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी रोते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी
What's Your Reaction?






