एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए सुरपरस्टार जूनियर एनटीआर वसूली मोटी रकम!

जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में नजर आए थे जिसमें उन्हें ग्लोबल पहचान मिली थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग और नाचो नाचो को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म के लिए एनटीआर ने 45 करोड़ रुपये चार्च किए थे. इसके बाद एनटीआर ने अपनी फीस 15 करोड़ रुपये बढ़ा दी. उन्होंने देवरा पार्ट 1 के लिए 60 करोड़ चार्च किए, वहीं अब वॉर 2 के लिए भी एक्टर 60 करोड़ की भारी रकम फीस ले रहे हैं. वहीं वॉर की बात करें तो ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

May 20, 2025 - 19:05
एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए सुरपरस्टार जूनियर एनटीआर वसूली मोटी रकम!

यश राज फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस थ्रिलर मूवी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर लीड रोल में दिखेंगे. वहीं, साउथ के सुरपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म में एनटीआर हीरो नहीं विलेन के रोल में नजर आएंगे. आज यानी 20 मई को जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस बीच अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि एनटीआर ने इस नेगेटिव रोल के लिए कितने रुपये चार्ज किए है. तो चलिए जानते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वॉर 2' का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है. वहीं, जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि एक्टर फिल्म के लिए 30 करोड़ ले रहे हैं. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एनटीआर ने अपनी फीस को डबल कर दिया है. हालांकि ऑफिशियल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. अगर ऐसा है तो अब एनटीआर ऋतिक रोशन से भी ज्यादा फीस ले रहे हैं. ऋतिक रोशन की बात करें तो एक्टर ने 'वॉर 2' के लिए 48 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. वहीं, फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को 15 करोड़ रुपए मिले हैं. बता दें, जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में नजर आए थे जिसमें उन्हें ग्लोबल पहचान मिली थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग और नाचो नाचो को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म के लिए एनटीआर ने 45 करोड़ रुपये चार्च किए थे. इसके बाद एनटीआर ने अपनी फीस 15 करोड़ रुपये बढ़ा दी. उन्होंने देवरा पार्ट 1 के लिए 60 करोड़ चार्च किए, वहीं अब वॉर 2 के लिए भी एक्टर 60 करोड़ की भारी रकम फीस ले रहे हैं. वहीं वॉर की बात करें तो ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow