पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना- कुछ लोगों का फोकस जकूजी, स्टायलिश शॉवर पर होता है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर
कुछ लोगों का फोकस जकूजी, स्टायलिश शॉवर पर होता है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों के घर में जल पहुंचाया है. एक महिला खुले शौच करने पर मजबूर होती थी. वो या तो सूरज निकले से पहले या फिर सूरज निकले के बाद ही जा सकती थी. लेकिन ये लोग (विपक्ष) नहीं समझ सकते. हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों बेटियों मुश्किल दूर की है.

पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के लेकर जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है. 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं. 5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने और अब 25 करोड़ लोग गरीबी को परास्त कर निकले हैं, ऐसे ही नहीं निकले हैं, पूरी संवेदनशीलता - योजनाबध तरीके से समय खपाते हैं तब ये हुआ है."
कुछ लोगों का फोकस जकूजी, स्टायलिश शॉवर पर होता है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों के घर में जल पहुंचाया है.
एक महिला खुले शौच करने पर मजबूर होती थी. वो या तो सूरज निकले से पहले या फिर सूरज निकले के बाद ही जा सकती थी. लेकिन ये लोग (विपक्ष) नहीं समझ सकते. हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों बेटियों मुश्किल दूर की है.
पीएम मोदी ने कहा कि बारिश के दिनों में कच्ची छत, फूंस की, प्लास्टिक वाली छत, उससे नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. पल-पल सपने रौंद दिए जाते हैं. ऐसे पल होते हैं. ये हर कोई नहीं समझ सकता. गरीबों को 4 करोड़ घर मिले हैं. जिसने उस जिंदगी को जिया है उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर मिलने का मतलब क्या होता है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में साफ दिखाई देता है कि भविष्य और विकसित भारत के लिए नया विश्वास जगाने वाली बात थी.
What's Your Reaction?






