दिल्ली में इस बार भी पटाखे हुए बैन! ऑन लाईन बिक्री पर भी पांबदी
दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है. आगामी दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे.
दिवाली के नजदीक आते ही लोगों के मन में पटाखे, नए कपड़े और मिठाई का खयाल आने लगता है। लेकिन दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री, उत्पादन और स्टोरेज पर रोक लगा दी गई है। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी बैन रहेगा। ये बैन 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी है। आप के दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल ने कहा कि पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाएगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है. आगामी दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे.
उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करें. दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी.
यदि दिल्ली का हर नागरिक एक प्रदूषण योद्धा बन पर्यावरण को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लेगा तो प्रदूषण के कारण लोगों की सांसो पर जो संकट आता है, उससे हम उन्हें बचा सकेंगे. दिल्लीवासियों से अपील है कि वे दीप जलाकर और मिठाई बांटकर फेस्टिवल मनाएं. ऐसा कर दिल्ली वाले न केवल प्रदूषण को नियंत्रित करने में सफल होंगे, लोगों की जिंदगी को भी बचाने में मददगार साबित होंगे.
What's Your Reaction?