क्रिकेट से रिटारमेंट लेने की अफवाहो पर लगा विराम! रोहित शर्मा ने कहा अभी कोई इरादा नही संयास लेने का!

'मैं फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा, नहीं खेलूंगा ये आगे की बात है. मुझे फिलहाल वनडे खेलने में अच्छा लग रहा है, अभी इतना आगे का नहीं सोचा है. यदि सब ठीक चलता रहा तो देखा जाएगा. टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं.'

Mar 10, 2025 - 17:48
क्रिकेट से रिटारमेंट लेने की अफवाहो पर लगा विराम! रोहित शर्मा ने कहा अभी कोई इरादा नही संयास लेने का!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. रोहित एंड कंपनी ने फैंस की थकी आंखों को सुकून दिया और न्यूजीलैंड को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के चर्चे तेज थे जिसके चलते रोहित के हर बयान पर सभी के कान खड़े थे. लेकिन हिटमैन ने खिताबी जीत के बाद फ्यूचर प्लान साफ कर दिया है. रोहित ने जीत के बाद ही साफ कर दिया था कि वह इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब जीत की अगली सुबह हिटमैन ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'मैं फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा, नहीं खेलूंगा ये आगे की बात है. मुझे फिलहाल वनडे खेलने में अच्छा लग रहा है, अभी इतना आगे का नहीं सोचा है. यदि सब ठीक चलता रहा तो देखा जाएगा. टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow