बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठी चार्ज

इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में  अभ्यर्थियों  पर पुलिस का लाठी चार्ज

Dec 6, 2024 - 14:46
Dec 6, 2024 - 15:12
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में  अभ्यर्थियों  पर पुलिस का लाठी चार्ज

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में शुक्रवार (06 दिसंबर) को अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी को देख पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में  अभ्यर्थियों  पर पुलिस का लाठी चार्ज. नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने शुक्रवार (06 दिसंबर) को पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया. तितर-बितर होने के बाद अभ्यर्थी गर्दनीबाग पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों के बीच खान सर पहुंचे. उनसे इस पूरे मामले पर एबीपी न्यूज़ ने बात की. खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. खान सर ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग व दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow