पीएम मोदी का देश भर जीएसटी उत्सव अभियान शुरू!
"नए GST रिफॉर्मों की विशेषता है कि अब प्रमुख रूप से सिर्फ दो ही टैक्स स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई आम सामान अब या तो टैक्स-फ्री होंगे या 5% की सबसे कम स्लैब में आएंगे। घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब आसान होगा। हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब GST को शून्य कर दिया गया है। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारी 'पहले और अब' के बोर्ड लगाकर लोगों को बता रहे हैं कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है।"
देशभर में आज नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया गया है। इसके तहत पहले के दो टैक्स स्लैब्स को हटा दिया गया है। इसके साथ ही कई वस्तुओं को सस्ता करने के लिए उनके टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी ने इसे GST बचत उत्सव कहा है। उन्होंने देश के आम नागरिकों के लिए इस पहल को डबल धमाका बताया है। पीएम मोदी ने इससे पहले देश को संबोधित करते हुए भी इसका जिक्र किया था। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी सामानों को भी अपनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने आज एक पत्र लिखा है, जिसमें भी उन्होंने इन बातों का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, "मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार! आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है, ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं। इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से Next Generation GST Reforms लागू होने के साथ ही पूरे देश में 'बड़ा बचत अभियान' की शुरुआत हो गई है। इन रियायतों से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा।" उन्होंने आगे लिखा, "नए GST रिफॉर्मों की विशेषता है कि अब प्रमुख रूप से सिर्फ दो ही टैक्स स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई आम सामान अब या तो टैक्स-फ्री होंगे या 5% की सबसे कम स्लैब में आएंगे। घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब आसान होगा। हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब GST को शून्य कर दिया गया है। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारी 'पहले और अब' के बोर्ड लगाकर लोगों को बता रहे हैं कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है।"
What's Your Reaction?






