प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 याजनाओं के नाम पर 75 लीटर पवित्र गंगाजल की कांवड! कावडिये ने कहा प्रधानमंत्री से मिलकर कहेंगे "करें 75 लीटर गंगाजल से स्नान"

इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं। ठेली के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है। इस ठेले के दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम लिखा है।

Jul 21, 2025 - 18:32
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 याजनाओं के नाम पर 75 लीटर पवित्र गंगाजल की कांवड! कावडिये ने कहा प्रधानमंत्री से मिलकर कहेंगे "करें 75 लीटर गंगाजल से स्नान"

हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है। जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कावड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया।धीरूभाई का कहना है कि सरकार की योजनाओं के अलावा यह पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी है। यह विकसित भारत के संकल्‍प की कांवड़ है।धीरूभाई केंद्र सरकार की 75 योजनाओं का नाम अलग-अलग गंगाजल की कैन पर लिखकर लाए हैं। वह 75 पवित्र गंगाजल की कैन 17 जुलाई को हरिद्वार से लेकर चले हैं। वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास जाएंगे। उनकी प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जल्द मिलने का समय दें। उनकी अभिलाषा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 75 लीटर पवित्र गंगाजल में स्नान करें।धीरूभाई ने पहले दिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया। वह रोजाना 30-35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्‍मदिन पर उनकी मां साथ नहीं हैं, क्‍योंकि उनका निधन हो गया है। पीएम गंगा को भी अपनी मां मानते हैं, इसलिए यह पीएम मोदी के लिए मां गंगा का आशीर्वाद है। धीरूभाई ने हरिद्वार से ही एक ठेली बनवाई और इसके चारों ओर पोस्टर के जरिए अलग-अलग योजनाओं के नाम लिखवाए। इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं। ठेली के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है। इस ठेले के दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम लिखा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow