उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया! सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर
पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से कैंडिडेट बनाए जाने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी का पहला रिएक्शन सामने आया है. बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, 'INDIA गठबंधन की ओर से मुझे उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए धन्यवाद,

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार (20 अगस्त) को नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई सांसद मौजूद रहे. अहम बात यह भी है कि पीएम मोदी उनके प्रस्तावक भी बने. इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार दोनों ही कैंडिडेट दक्षिण भारत से हैं.सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं. उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नमन किया और फिर सभी हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था. उन्होंने 1974 में भारतीय जनसंघ के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं. अहम बात यह भी है कि राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुना जा चुके हैं. वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उन्होंने दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने के लिए काफी काम किया है. विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से कैंडिडेट बनाए जाने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी का पहला रिएक्शन सामने आया है. बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, 'INDIA गठबंधन की ओर से मुझे उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए धन्यवाद, लेकिन आपके बिना यह संभव नहीं होता. एक उम्मीदवार के रूप में, मैं सभी सांसदों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध और अपील करता हूं कि वे मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करें.'
What's Your Reaction?






