कोलकाता रेप केस - अस्पताल में होते थे घिनौने काम! डेड बॉडी तक को नही छोड़ा

9 अगस्त की रात को कोलकाता कांड ने उसके अपराधों पर मानों रोक लगा दी. इसके बाद उस पर सीबीआई की तलवार लटकी और उसके पापों का घड़ा सीबीआई ने फोड़ दिया.कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर केस की जांच में हर दिन अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. इसके चलते अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट इस केस में जो सामने आ रहा है वह

Sep 3, 2024 - 17:36
कोलकाता रेप केस - अस्पताल में होते थे घिनौने काम! डेड बॉडी तक को नही छोड़ा

संदीप घोष एक बड़े स्कैम का मास्टर माइंड है. वह डेड बॉडी से लेकर बायोमेडिकल तक का घपला करता था. टेंडर देकर कमीशन लेना. गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था. जिसके तहत संदीप घोष के खिलाफ कमेटी भी गठित की गई पर कुछ नहीं हुआ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहि तो उसको नौकरी से टाटा बाय बाय कह दिया. यह हम नहीं बल्कि खुद उसके सहयोगी अखतर अली का दावा है. पर यह सिलसिला कब तक चलता... 9 अगस्त की रात को कोलकाता कांड ने उसके अपराधों पर मानों रोक लगा दी. इसके बाद उस पर सीबीआई की तलवार लटकी और उसके पापों का घड़ा सीबीआई ने फोड़ दिया.कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर केस की जांच में हर दिन अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. इसके चलते अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट इस केस में जो सामने आ रहा है वह है सीबीआई की इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी. जैसे-जैसे सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है तो नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में बड़ी कारवाई के रूप में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अरेस्ट कर लिया गया है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर संदीप घोष को सीबीआई ने किन आरोपों के आधार पर अरेस्ट किया है तो आइए चलिए इस खबर में आपको विस्तार से समझाते हैं कि क्या है पूरा मामला... संदीप घोष की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई की इस मामले में यह अब तक की दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अरेस्ट किया. सीबीआई ने यह कदम घोष से लंबी पूछताछ के बाद उठाए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow