बनिया का बेटा हूं! बस मैं ही दे सकता हूं दिललवासियों को फ्री बिजली- अरविंद केजरीवाल
बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल तो सिर्फ घोषणाएं करता जा रहा है. इसके लिए पैसा कहां से आएगा? मैंने कहा कि बनिए का बेटा हूं. जादूगर हूं. मैंने बिजली-पानी फ्री करने के लिए कहा था, कर दिया. बस फ्री कर दी. आज भी जितनी योजनाओं की घोषणा कर रहा हूं, सारी पूरी कर दूंगा. पैसे की चिंता मत करना."

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ झाड़ू का बटन दबाएं, महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आने में अब 7 दिन और शेष हैं. सरकार बनने के बाद सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू कर हर महिला के खाते में 2500 रुपए हर महीने डालेंगे. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, "हनुमान जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है कि इस पृथ्वी पर केवल केजरीवाल ही फ्री और 24 घंटे बिजली मुहैया करा सकता है. पहले दिल्ली में किया और अब पंजाब में भी कर दी है."उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, वहां हजारों रुपए के बिजली के बिल आते हैं. गरीब का भी मकान होगा, उसका भी 5 हजार रुपए बिल आता होगा. अगर आपने गलत बटन दबा दिया तो हर महीने 5 हजार रुपए की चपत लग जाएगी. झाडू का बटन दबाना, बिजली जारी रहेगी." 'बनिया का बेटा हूं, पैसे की चिंता मत करना' अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, "झाड़ू लक्ष्मी की रूप होती है. बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल तो सिर्फ घोषणाएं करता जा रहा है. इसके लिए पैसा कहां से आएगा? मैंने कहा कि बनिए का बेटा हूं. जादूगर हूं. मैंने बिजली-पानी फ्री करने के लिए कहा था, कर दिया. बस फ्री कर दी. आज भी जितनी योजनाओं की घोषणा कर रहा हूं, सारी पूरी कर दूंगा. पैसे की चिंता मत करना."
What's Your Reaction?






