कांवड़ पथ पर कांवड़ियों के हंगामे और क्रोध -प्रशासन कैसे करें कंट्रोल?
कांवड़ियों ने वाहनों को रोककर 'Moral Policing' की और धमकी दी कि 'जिसकी गाड़ी में दिखेगा बैठता हुआ, उसकी गाड़ी भी आग लगेंगी।' उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें महिला यात्री भी मौजूद थीं। उत्तराखंड पुलिस और सरकार के सकुशल कांवड़ आयोजन के दावों के बावजूद, कई जगहों पर पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी और कांवड़िये बेखौफ होकर हुड़दंग मचाते रहे। आस्था के नाम पर हो रही यह गुंडई पवित्र यात्रा को बदनाम कर रही है।

सावन के महीने की शुरुआत से ही कांवड़ पथ पर कांवड़ियों के हंगामे और क्रोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़ियों का पारा चढ़ गया। पुलिसकर्मी उन्हें शांत करने में जुटे रहे, लेकिन क्रोध बढ़ता गया। कांवड़ियों ने बीच सड़क पर बांस-बल्लियां फेंककर रास्ता बंद कर दिया और राहगीरों से भी उलझते रहे। उत्तराखंड की सीमा पर नारसन में कांवड़ियों के उत्पाद की नई घटना सामने आई। हरिद्वार से लौट रहे ऑटो सवार श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई। कांवड़ियों ने वाहनों को रोककर 'Moral Policing' की और धमकी दी कि 'जिसकी गाड़ी में दिखेगा बैठता हुआ, उसकी गाड़ी भी आग लगेंगी।' उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें महिला यात्री भी मौजूद थीं। उत्तराखंड पुलिस और सरकार के सकुशल कांवड़ आयोजन के दावों के बावजूद, कई जगहों पर पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी और कांवड़िये बेखौफ होकर हुड़दंग मचाते रहे। आस्था के नाम पर हो रही यह गुंडई पवित्र यात्रा को बदनाम कर रही है।
What's Your Reaction?






